नई दिल्ली। नॉर्थ दिल्ली में 7 मिलियन की आबादी को बिजली सप्लाई करने वाली अग्रणी पावर यूटिलिटी टाटा पावर-डीडीएल को पावर सैक्टर कैटेगरी में प्रतिष्ठित ‘गोल्ड विनर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स की ऑक्यूपेशनल हैल्थ एंड सेफ्टी एक्सपर्ट कमेटी द्वारा हाल में कोलकाता में 5वें आईसीसी नेशनल ऑक्यूपेशनल हैल्थ एंड सेफ्टी अवार्ड्स 2023 समारोह के दौरान प्रदान किया गया।
टाटा पावर-डीडीएल की ओर से श्री दीपक कुमार चुघ, एजीएम – एसएचई एवं डीएम तथा श्री अंशुल रावत, टीम मेंबर – एसएचई एवं डीएम ने श्री अंदलीब एलियास, डिप्टी हाइ कमिश्नर, बांग्लादेश द्वारा श्री बरुण के रे, आईएएस, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, श्रम विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार, श्री मलय घटक, माननीय प्रभारी मंत्री, श्रम विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार और डॉ कृष्णा निर्मल्य सेन, चेयरमैन, आईसीसी ओएचएस कमेटी की उपस्थिति में ग्रहण किया।
इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) द्वारा आईसीसी नेशनल ऑक्यूपेशनल हैल्थ एंड सेफ्टी अवार्ड्स के तहत्, कार्यक्षेत्रों में ऑक्यूपेशनल हैल्थ एंड सेफ्टी की श्रेष्ठ प्रेक्टिस एवं मैनेजमेंट के लिए हर साल प्रदान किया जाता है। टाटा पावर-डीडीएल को एक कड़ी मूल्यांकन प्रक्रिया के आधार पर ‘गोल्ड विनर’ चुनरा गया। मूल्यांकन के लिए गठित उच्च स्तरीय आईसीसी ओएचएस कमेटी में विभिन्न उद्योगों से जुड़े एक्सपर्ट्स शामिल थे।
टाटा पावर-डीडीएल ने अपने विभिन्न क्रियाकलापों में सुरक्षा को लेकर सर्वोच्च मानकों का पालन करने वाले संगठन के तौर पर पहचान बनायी है। कंपनी ऑक्यूपेशनल हैल्थ एवं सेफ्टी को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानती है और अपनी वार्षिक सुरक्षा योजना (एएसपी) का पालन पूरी निष्ठा के साथ करती है। कंपनी ने वित्त वर्ष के शुरू में ही अपनी एएसपी जारी की थी और इसके सभी विभाग पूरी निष्ठा के साथ इसका पालन करते हैं। साथ ही, इसने एक व्यापक सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली भी लागू की है जो टाटा सेफ्टी एंड हैल्थ मैनेजमेंट सिस्टम (टीएसएचएमएस) पर आधारित है और जिसके तहत् विभिन्न पहलुओं पर 13 मार्गदर्शी सिद्धांतों को शामिल किया गया है। टाटा पावर-डीडीएल की सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली आईएसओ 45001 तथा आईएसओ 22301 प्रमाणन प्राप्त है।
इस पुरस्कार के लिए चुने जाने पर, डॉ द्विजदास बासक, चीफ – कस्टमर एक्सपीरियेंस, कमर्शियल, गवर्नमेंट अफेयर्स एंड कार्पोरेट कम्युनिकेशन, टाटा पावर-डीडीएल ने कहा, ”टाटा पावर-डीडीएल के लिए अपनी टीम के सभी सदस्यों और उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षा हमेशा से बेहद महत्वपूर्ण पहलू रहा है। हमने इस मामले में काफी कड़े प्रोटोकॉल्स निर्धारित किए हैं और अत्याधुनिक टैक्नोलॉजी की मदद से हम बिजली वितरण के क्षेत्र में सेफ्टी और क्वालिटी संबंधी सर्वोच्च मानकों का पालन करते हैं। हमारे संगठन को मिला यह पुरस्कार इसी दिशा में जारी हमारे प्रयासों को दर्शाता है और हमें सुरक्षा प्रथाओं में लगातार अपने स्तरों को और ऊंचा उठाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। हम अपने उपभोक्ताओं के लिए भरोसेमंद और सस्टेनेबल पावर सॉल्यूशंस प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।