गुरुग्राम। गुरुग्राम में थालेस के एमआरओ सेंटर का उद्घाटन करते माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री किंजरापु राममोहन नायडू और साथ में उपस्थित थालेस से एवियोनिक्स की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट यानिक आसुआद; एविएशन ग्लोबल सर्विसेज के वाईस प्रेसिडेंट थॉमस गॉट; फ्रांस दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन श्री डेमियन सईद और भारत में थालेस के वाईस प्रेसिडेंट जील बोनो।
थालेस ने नई दिल्ली हवाई अड्डे के निकट, गुरुग्राम में अपने नए एवियोनिक्स एमआरओ केंद्र का उद्घाटन किया । “आत्मनिर्भर भारत” की दृष्टि के अनुरूप, यह केंद्र एयर इंडिया और इंडिगो जैसी प्रमुख भारतीय एयरलाइन्स को एवियोनिक्स उपकरणों के रखरखाव और रिपेयर सहित व्यापक सेवाएं प्रदान करेगा। यह नया रिपेयर केंद्र एयरोस्पेस उद्योग में वैश्विक अग्रणी के रूप में थालेस की विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए भारतीय एयरलाइन्स कंपनियों तथा ग्राहकों को प्रीमियम सहायता तथा सेवाएं प्रदान करेगा।
उद्घाटन समारोह माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री किंजरापु राममोहन नायडू की उपस्थिति में हुआ। भारत में फ्रांस दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन श्री डेमियन सईद और फ्रांसीसी दूतावास के वरिष्ठ अधिकारियों और उद्योग से जुड़े गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। भारतीय थालेस टीम का नेतृत्व यानिक आसुआद, एवियोनिक्स की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट; थॉमस गॉट, एविएशन ग्लोबल सर्विसेज के वाईस प्रेसिडेंट और भारत में थालेस के वाईस प्रेसिडेंट जील बोनो ने किया। यह अवसर भारत के तेजी से बढ़ते विमानन बाजार में थालेस की निरंतर निवेश रणनीति में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है।
माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री किंजरापु राममोहन नायडू ने कहा, “हमारी एयरलाइन्स को तटवर्ती एमआरओ सेवाएं प्रदान करने के लिए भारत में इस समर्पित केन्द्र की स्थापना करने के लिए मैं थालेस की हार्दिक सराहना करता हूं। केंद्र का दौरा करने और इसे प्रत्यक्ष रूप से देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि इसकी उत्कृष्ट योजना और नवाचार से मैं बहुत प्रभावित हूं। मुझे विश्वास है कि इस उन्नत एवियोनिक्स एमआरओ केंद्र का उद्घाटन भारतीय विमानन क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और भारत में थालेस के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है। यह केंद्र माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर विमानन पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के लिए हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। थालेस भारत- फ्रांस साझेदारी का एक जीता-जागता उदाहरण है। हमें मिलकर भारत के विशाल प्रतिभा पूल का लाभ उठाना चाहिए और भारत के तेजी से बढ़ते विमानन बाजार को और अधिक सक्षम बनाना चाहिए।”
थॉमस गॉट, थालेस में एविएशन ग्लोबल सर्विसेज के वाईस प्रेसिडेंट ने कहा, “भारत का एमआरओ उद्योग बहुत बड़ी वृद्धि के लिए तैयार है और भारत एयरलाइन्स के लिए एक प्रमुख केंद्र बन रहा है। हमें भारत में अपने थालेस मेंटेनेंस और रिपेयर केंद्र के उद्घाटन पर गर्व है। यह हमारे उन स्थानीयकरण प्रयासों को दर्शाता है, जिसके तहत हम अपनी तकनीकी और एवियोनिक्स रिपेयर विशेषज्ञता को एयरलाइन ग्राहकों के और समीप ला रहे हैं। गुरुग्राम स्थित हमारा केंद्र वैश्विक समर्थन और सेवा संगठन की शक्ति से परिपूर्ण है और भारत में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने की थालेस की रणनीति के अनुरूप है।”