नई दिल्ली। भारतीय सभ्यता, संस्कृति, साहित्य को समर्पित द हिन्दी ने दिल्ली नगर निगम के करोल बाग जोन के चेयरमैन श्री छैल बिहारी गोस्वामी को सम्मानित किया। द हिन्दी के प्रबंध संपादक श्री तरुण शर्मा ने उनके हिन्दी प्रेम और सार्वजनिक जीवन में किए गए सराहनीय योगदानों के लिए उन्हें द हिन्दी की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर विशेष रुप से सम्मानित किया। करोल बाग जोन के चेयरमैन श्री छैल बिहारी गोस्वामी ने इसके लिए पूरी द हिन्दी टीम और हिन्दी काउंसिल के सदस्यों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए हमेशा तैयार हैं। उन्होंने द हिन्दी द्वारा चलाए जा रहे हिन्दी में हस्ताक्षर अभियान की सराहना की।
इस अवसर पर समाजसेवी और भारतीय जनता पार्टी के नेता श्री हरिकृष्ण कात्याल भी उपस्थित थे। श्द हिन्दीश् की संपादकीय टीम के साथ संस्कार सेवा समर्पण मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री पुष्पेन्द्र कौशिक, समाजसेवी सुश्री रूपा शर्मा, जनसंचार एवं पत्रकारिता की जानी.मानी प्रोफेसर सुश्री ऋतु पराशर, श्द हिन्दीश् के प्रधान संपादक श्री ईश्वरनाथ झा भी उपस्थित रहे।