तीन गुना बढ़ायेंगे पर्यटन पुलिस : रीता बहुगुणा जोशी

लखनऊ| प्रदेश की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने मिर्जापुर के अहिरौरा क्षेत्र में लखनिया दरी भ्रमण पर आए विदेशी सैलानियों से दुव्र्यवहार का प्रयास और उनके साथी भारतीयों से मारपीट की घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने सैलानियों के साथी भारतीयों से स्वयं फोन पर बात कर विदेशी सैलानियों की रक्षा के लिए बहादुरी से लड़ने और हिफाज़त करने के लिए उनकी भरपूर सराहना और प्रशंसा की। घटना की निन्दा करते हुए पर्यटन मंत्री जोशी ने कहा इस प्रकार की घटनाओं से केवल प्रदेश ही नहीं अपितु अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि धूमिल होती है। इसलिए विदेशी सैलानियों के साथ दुव्र्यवहार के प्रयासों का सामान्य घटना नहीं माना जायेगा। उन्होंने पर्यटन के संयुक्त निदेशक, वाराणसी से फोन पर वार्ता कर कानूनी कार्यवाही की जानकारी भी ली। संयुक्त निदेशक, पर्यटन, वाराणसी, अवनीश अवनीश मिश्रा ने बताया कि अब तक घटना को अंजाम देने वाले आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा किसी विदेशी सैलानी को चोट नहीं आयी है, तथापि उनके भारतीय साथी को हल्की सी चोट झड़प के दौरान आयी है। किसी को भी अस्पताल में भर्ती नहीं कराना पड़ा है। उन्होंने निर्देश दिया कि सैलानियों की रक्षा करने वाले भारतीयों को लगी चोट आदि में यदि किसी चिकित्सा की आवश्यकता है तो पर्यटन विभाग उन्हें पर्याप्त सहायता उपलब्ध करायेगा।
पर्यटन मंत्री ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए कहा है शीघ्र ही पर्यटन पुलिस की संख्या में विस्तार किया जायेगा। उन्होंने कहा भारतीय संस्कृति ‘अतिथि देवो भव’’ की भावना में विश्वास रखती है और सैलानी हमारे अतिथि हंै। आज सुरक्षा मानकों को बढ़ाने की आवश्यकता है जिस पर शीघ्र ही विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा वर्तमान में पर्यटन पुलिस की बेहद कम उपलब्धता को देखते हुए इसे तीन गुना तक बढ़ाया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.