नई दिल्ली। क्रेडिट इंफोर्मेशन कंपनी ट्रांसयूनियन सिबिल ने एक नए सदस्यता उत्पाद ‘अनलिमिटेड एक्सेस’ के शुभारंभ की घोषणा की है ताकि भारतीय उपभोक्ता अपने सिबिल स्कोर और रिपोर्ट तक त्वरित पहुंच बना सकें। सही निर्णय लेने के लिए उपभोक्ताओं को अपनी क्रेडिट जानकारी तक पहुंच की आवश्यकता होती है और एक बेहतर सीआईबीआईएल स्कोर उन्हें क्रेडिट प्रस्तावों तक तेजी से पहुंच बनाने में मदद कर सकता है। सिबिल में डायरेक्ट टु कंज्युमर इंटरेक्टिव के हेड ऋषिकेश मेहता ने क्रेडिट को लेकर उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों को साझा करते हुए कहा, ‘सीआईबीआईएल आंकड़ों के अनुसार, 2013 से 2017 के बीच रिटेल क्रेडिट के लिए पूछताछ तीन गुना हो गई है। इस माहौल में यह जरूरी हो गया है कि उपभोक्ताओं के ध्यान को क्रेडिट स्वास्थ्य के प्रति प्रतिक्रियाशील दृष्टिकोण से स्थानांतरित किया जाए। हमारे आंकड़े बताते है कि यह बदलाव पहले से शुरू हो चुका है। हमारे उपभोक्ताओं में से 31 फीसदी ने अपने सीआईबीआईएल स्कोर और रिपोर्ट को चेक करने के बाद तीन महीनों के भीतर-भीतर ऋण के लिए आवेदन किया और उनमें से 25 फीसदी ने अपने बकाया देय राशि का भुगतान भी किया।’
सीआईबीआईएल की रणनीति के अनुरूप के्रेडिट तक तक तेजी से पहुंच प्रदान करने के लिए अनलिमिटेड एक्सेस उपभोक्ताओं को अपने वित्तीय और संपूर्ण क्रेडिट स्वास्थ्य की निगरानी के लिए एक अवसर प्रस्तुत करता है। इसके जरिए वे अपने नवीनतम सीआईबीआईएल स्कोर और रिपोर्ट को अपनी समय-आधारित सदस्यता अवधि में हर रोज जांच सकते हैं। पैसे का सही मोल देने वाला समय आधारित सदस्यता उत्पाद पिछले ट्रांजेक्शन-प्लान से अलग कंज्यूमर को अपने सीआईबीआईएल स्कोर और रिपोर्ट तक असीमित पहुंच का मौका देता है।
एक ऋण आवेदन से जरा पहले अपने सीआईबीआईएल स्कोर की जांच करने की बजाय अनलिमिटेड एक्सेस उपभोक्ता को अपने स्कोर और वित्त को लगातार ट्रैक करते रहने का मौका देता है। उच्च क्रेडिट स्कोर के लाभ गिनवाते हुए ऋषिकेश कहते हैं, ‘कुछ ऋणदाता होम लोन में एक फीसदी जैसी उच्च छूट देते हैं, जो लगभग समूचे वर्ष की ईएमआई के बराबर हो जाती है। अनलिमिटेड एक्सेस आपको अपने लक्ष्यों की योजना बनाने के लिए आपके वित्त को नियंत्रित करने की सुविधा देता है और यह सुनिश्चित करता है कि इस तरह के प्रस्तावों के लिए क्रेडिट के तौर पर तैयार रहें।’
अनलिमिटेड एक्सेस उपभोक्ताओं को उनके सीआईबीआईएल स्कोर और रिपोर्टों तक त्वरित पहुंच प्रदान करता है। ऐसे में वे अपने ऋण स्वास्थ्य की निगरानी कर सकते हैं, व्यक्तिगत ऋण प्रस्तावों की तुलना कर सकते हैं और ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह उत्पाद क्रेडिट स्वास्थ्य और तत्परता में सुधार करता है क्योंकि उपभोक्ता रिपोर्ट में अपने खाते की जानकारी ले सकते हैं और उनके स्कोर को प्रभावित करने वाली चीजों को समझ सकते हैं। इस नवीनतम उत्पाद के साथ सीआईबीआईएल, क्रेडिट की त्वरित जांच करने, क्रेडिट स्वास्थ्य, उपभोक्ता डेटा और संरक्षण और वित्तीय समावेश के बारे में जागरूकता बढ़ा रहा है।