नई दिल्ली। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के प्रतिष्ठित ज्ञान-आधारित गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति – 14’ में सोमवार, 7 नवंबर को आने वाली फिल्म ‘ऊंचाई’ के कलाकारों – अनुपम खेर, नीना गुप्ता और बोमन ईरानी को इस मंच पर आमंत्रित किया जाएगा। होस्ट श्री अमिताभ बच्चन की मौजूदगी में ये सभी मेहमान ना सिर्फ शानदार गेम का प्रदर्शन करेंगे बल्कि पर्दे पर और पर्दे के पीछे की अपनी दोस्ती से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से भी सुनाएंगे। वे सभी, साथ मिलकर गुजारे गए वक्त की कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे और उधर दर्शक भी गेस्ट्स और होस्ट की इस चर्चा का लुत्फ उठाते नजर आएंगे। गेम के दौरान वो बताएंगे कि किस तरह इस फिल्म की शूटिंग के समय उनके बीच बढ़िया रिश्ता बन गया था और वो पर्दे के पीछे के कुछ दिलचस्प किस्से भी सुनाएंगे, जिससे दर्शकों का भी खूब मनोरंजन होगा।
सोशल मीडिया पर जारी हुए इस शो के प्रोमो में सभी गेस्ट्स हंसी के ठहाकों में डूबे और इस फिल्म के सेट की कुछ यादें साझा करते नजर आ रहे हैं। अपने मेहमानों के साथ पोज़ देते, खिलखिलाते और मजेदार चर्चा करते हुए अमिताभ बच्चन भी जमकर मस्ती करते नजर आएंगे। इसके अलावा नीना गुप्ता भी बिग बी की सीट पर बैठकर श्री अनुपम खेर, श्री बोमन ईरानी और श्री बच्चन से कुछ गंभीर सवाल पूछती नजर आएंगी, जिनमें से एक सवाल श्री बच्चन को उलझन में डाल देगा। सभी मेहमान कुछ भावुक पलों को भी याद करेंगे, जिसे सुनकर सभी की आंखों में आंसू भर आएंगे।
तो किसके विचारों को सुनकर हमारे मेहमान इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े? नीना गुप्ता का ऐसा कौन-सा सवाल था, जिसने श्री बच्चन को उलझन में डाल दिया?