नई दिल्ली। बीते एक दशक में भारतीय अविवाहित महिलाओं के बीच कंडोम का इस्तेमाल छह गुना तक बढ़ गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कराए गए एक सर्वे में यह बात सामने आई है. द टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़ क़रीब एक दशक पहले जहां सिर्फ़ दो फ़ीसदी अविवाहित महिलाएं कंडोम का इस्तेमाल करती थीं वहीं अब लगभग 12 फ़ीसद महिलाएं ऐसा कर रही हैं. यह सर्वे यौन रूप से सक्रिय 15 से 49 साल की उम्र की अविवाहित महिलाओं के बीच किया गया था. इसमें पाया गया कि कंडोम का इस्तेमाल सबसे ज़्यादा 20 से 24 साल की युवतियों में बढ़ा है. हालांकि इसके बावज़ूद विवाहित-अविवाहित ऐसी महिलाओं की तादाद ज़्यादा है जो जन्म-नियंत्रण (बर्थ कंट्रोल) के लिए परंपरागत साधनों-तरीकों को अब भी प्राथमिकता देती हैं.
सर्वे में यह भी सामने आया कि पुरुषों में अब भी यह धारणा है कि परिवार नियोजन महिलाओं की ज़िम्मेदारी है. और इस बारे में उन्हें फ़िक़्र करने की ज़रूरत नहीं है. इसीलिए वे नसबंदी जैसे परिवार नियोजन के तमाम साधन अपनाने के लिए महिलाआें को ही आगे करते हैं. शायद यही वज़ह है कि महिलाओं में अब भी नसबंदी परिवार नियोजन का सबसे लोकप्रिय साधन बना हुआ है. वहीं परिवार नियोजन के साधनों को सबसे कम अगर मणिपुर, बिहार और मेघालय जैसे राज्यों में अपनाया जाता है तो सबसे ज़्यादा इनकी लोकप्रियता पंजाब में पाई गई है.