नई दिल्ली। नवगठित वीर जनशक्ति पार्टी (वीजेपी) ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया। इसी के साथ पार्टी ने करने –कराने के लिए कटिबद्ध है, एवं वचनवद्ध है स्लोगन के साथ घोषणा पत्र भी जारी कर दिया।
प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० मणीन्द्र जैन ने बताया कि इसी साल सितंबर माह में चुनाव आयोग मान्यता मिली है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है और साथ ही भारत के संविधान के अनुसार मांगे जाने का भी हर भारतीय को अधिकार है। इसी सोच के साथ वीर जनशक्ति पार्टी का गठन किया गया है। डॉ० मणीन्द्र जैन ने कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य ‘ जीओ और जीने दो’ का है, इसी के तहत हम हर भारतवासी को स्वावलंबी और समृद्ध बनाने का लक्ष्य तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के राजनीति में युवाओं और अच्छे लोगों को प्रवेश कराके ही वर्तमान में गिरते राजनीतिक स्तर के माहौल ठीक किया जा सकता है।
डॉ० मणीन्द्र जैन ने अपने निजी अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैंने अपने जीवन को जनसेवा को ही सबसे महत्वपूर्ण स्थान दिया है। इसी के तहत मुझे लगा कि बिना राजनीति मंच के हमारा उद्देश्य पूरा नहीं हो सकता है। इसलिए वीर जनशक्ति पार्टी का गठन किया है। इस पार्टी के गठन में देश भर के जैन एवं वैश्य समाज के लोगों का विशेष योगदान है। लेकिन पार्टी के गठन के लिए प्रेरणा देने का काम समाज के हर व्यक्ति ने किया। डॉ० मणीन्द्र जैन ने कहा कि इसी सोच के साथ हमने दिल्ली विधानसभा के चुनाव में हर सीट पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। इसके लिए हम उन्हीं लोगों को अवसर प्रदान करेंगे जो स्वच्छ राजनीति में विश्वास करते हैं। डॉ० मणीन्द्र जैन ने उम्मीद जताई कि जल्द ही हम उम्मीदवारों की घोषणा भी कर देंगे। इस अवसर पर पार्टी की ओर से संकल्प पत्र भी जारी किया गया। जिसका स्लोगन है ‘करने –कराने के लिए कटिबद्ध है, एवं वचनवद्ध है’।
कार्यक्रम में श्री धरणेन्द्र कुमार जैन राष्ट्रीय सचिव, श्री महेंद्र तुरखिया राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, श्री सुकृति जैन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, श्री विशन सिंह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, श्री एच.एन.शर्मा राष्ट्रीय मार्गदर्शक, श्री विपिन गुप्ता राष्ट्रीय मार्गदर्शक, श्री आर.के.त्रिवेदी अध्यक्ष, पूर्वी उत्तरप्रदेश, श्री सुदेश जैन संयोजक दिल्ली प्रदेश, श्री प्रदुमन जैन सदस्य दिल्ली प्रदेश, श्री पवन शर्मा सदस्य दिल्ली प्रदेश, श्री पुष्पेंद्र मलिक सदस्य दिल्ली प्रदेश एवं डॉ.इन्दुजैन सदस्य दिल्ली प्रदेश ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
गौरतलब है कि वीर जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० मणीन्द्र जैन देश के जाने-माने समाज सेवी हैं, वर्षों से इन्होने समाज के गरीब और शोषित वर्गों के उत्थान के लिए काम किया है, राजनीतिक पार्टी का गठन भी इन्होने इसी उद्देश्य के साथ किया है और अब इसके जरिये ये अपने समाज सेवा दायरा का पुरे देश में विस्तार करना चाहते हैं। डॉ० मणीन्द्र जैन श्री दिगम्बर जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ हीं एशियन—अरब चैम्बर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन हैं।