नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से जहां मैथिल प्रेमियों के बीच पूरे देश में विद्यापति समारोह का दौर चला रहा है, वहीं देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में कवि कोकिल विद्यापति पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय भाषा केन्द्र, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा महाकवि विद्यापति की सृजन-दृष्टि एवं सामाजिक सरोकारष् विषय पर दिनांक 24 नवम्बर, 2017 से 26 नवम्बर, 2017 तक एक त्रि-दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला के निर्देशक प्रो. देवशंकर नवीन तथा समन्वयक कुमारी सीमा हैं। कार्यशाला में प्रो. मैनेजर पाण्डेय, प्रो. सर्गेई सेरेब्रायनी, प्रो. रामबक्ष जाट, डॉ. सविता झा तथा उज्ज्वल आलोक विद्यापति के सामाजिक, साहित्यिक एवं ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य पर चर्चा करेंगे। भाषा के छात्रों के लिए यह सुअवसर है, जब वे विद्यापति को समग्रता में समझ सकते हैं।