वियतजेट ने यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिये नई एयरबस ए321नियो एसीएफ को अपनी फ्लीट में शामिल किया

नई दिल्ली। वियतजेट ने टैन सोन न्‍हाट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अपने आधुनिक फ्लीट में 111वें एयरक्राफ्ट को शामिल किया है, जो एक ऐडवान्‍स्‍ड एयरबस ए321नियो एसीएफ है। अपनी इनोवेटिव टेक्‍नोलॉजी की बदौलत ए321नियो एससीएफ ईंधन की कम खपत करता है। इसके साथ ही यह उत्‍सर्जन को 20% तक और शोर के स्‍तर को 50% कम करता है।

अपनी विस्तार रणनीति के तहत, वियतजेट दिसंबर में तीन नए विमान शामिल करेगी। इसके साथ ही यह लूनर न्यू ईयर छुट्टियों के दौरान बढ़ती यात्रा मांग को पूरा करने के लिए 6 से 10 विमान किराए पर लेने की योजना भी बना रही है। इन नई उड़ानों के जुड़ने से वियतजेट घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अपनी सेवाओं को और बेहतर बना पायेगी

वियतजेट ने 2024 में अपनी शानदार प्रगति के साथ एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। एयरलाइन ने अपनी आधुनिक और उन्नत फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाई है, ताकि वियतनाम को दुनिया के और अधिक गंतव्यों से जोड़ा जा सके। ये फ्लीट अपग्रेड वियतजेट को एक सुरक्षित, आरामदायक और पर्यावरण-अनुकूल यात्रा अनुभव प्रदान करने वाले अग्रणी एयरलाइन के रूप में स्थापित करते हैं।

इसके अलावा, एयरलाइन 12 दिसंबर 2024 को एक खास एक-दिवसीय ऑफर की पेशकश भी कर रही है। इसके अंतर्गत, भारतीय समयानुसार रात 12:00 बजे से रात 11:59 बजे (GMT+7) तक यात्री भारत से वियतनाम की टिकट केवल ₹11* (कर और शुल्क अतिरिक्त) में बुक कर सकते हैं। यह ऑफर सीटों की उपलब्धता पर निर्भर है। इस ऑफर के तहत यात्रा का समय 1 जनवरी 2025 से 25 अक्टूबर 2025 तक है। ग्राहक इस शानदार डील का फायदा उठाने के लिए VJ12 प्रोमो कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

वियतजेट अपनी फ्लाइट्स को बेहतर बनाने और यात्रियों को खुश रखने के लिए लगातार काम कर रहा है। एयरलाइन ने अपनी पहुंच बढ़ाते हुए अब 155 रूट्स का नेटवर्क बनाया है, जिसमें 43 भारत के अंदर और 112 एशिया और ऑस्ट्रेलिया के देशों में फ्लाइट्स शामिल हैं। इससे अब यात्रा करना पहले से आसान और मजेदार हो गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.