सेवा ही परम धर्म है : विजय भगत

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व उपमहापौर व वार्ड नंबर 20 के निगम पार्षद विजय भगत अपने क्षेत्र में लगातार सेवा और अन्नदान का कर रहे हैं। कोई भी प्रवासी मजदूर अथवा स्थानीय निवासी भूखा नहीं रहे, उसके लिए उनकी पूरी टीम दिन-रात एक किए हुए है। विजय भगत कहते हैं कि मुझे बेहद प्रसन्नता हो रही है कि हमारे वार्ड के युवाओें ने हमारे मन की बात सुनी। हमने जो व्यवस्था करवाई है, उसे जमीन पर साकार कर रहे हैं। हमारे क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इसकी पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सभी युवाओं को साधुवाद देते हुए कहा कि तमाम युवाओं का काम सराहनीय है। इसी तरह सेवा भाव से समाज के लोगों का भला करते रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.