नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने गुरुवार को अपने निवास पर दिल्ली के सैंकड़ों झुग्गी-वासियों के साथ चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जिसके माध्यम से इन झुग्गी वासियों की समस्याओं को सुना गया और उसपर विचार विमर्श भी किया। झुग्गी और स्लम में रहने वालों ने गोयल के समक्ष अपनी बात रखी कि किस प्रकार केजरीवाल ने अपने किये हुए वायदे नहीं निभाए और अब स्लम के लोगों का जीवन बद से बदतर होता जा रहा है।
चाय पर चर्चा के दौरान इस बात की पुष्टि हुई की झुग्गियों में पानी की किल्लत, स्वच्छता न होने पर बीमारियाँ और बच्चों को अच्छी शिक्षा के अभाव से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गोयल ने कहा कि इन समस्याओं के चलते जो इन झुग्गियों में युवा हैं, उनका सही दिशा में मार्गदर्शन नहीं हो रहा और साथ ही उनको रोजगार या अन्य अवसर भी नहीं मिल पा रहे।चिल्ला गाँव के स्लम से आये नूर आलम ने उनके इलाके में गैर कानूनी ढंग से शराब बेचे जाने कि बात कही वहीँ संतोष ने केजरीवाल के इलाके लक्ष्मीबाई नगर में भी इसी समस्या कि बात कही और अन्य कईं स्लम वासियों ने भी अपने विभिन्न समस्याओं का उल्लेख किया। गोयल ने साथ ही कहा कि वे जल्द “स्लम पदयात्रा” निकालेंगे और झुग्गियों कि सच्चाई पेश करेंगे। गोयल ने बताया कि एक तरफ केंद्र में मोदी सरकार गरीब , शोषित, पीड़ित, वंचित वर्गों के लिए काम कर रही है और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनको सशक्त करने में निरंतर प्रयास कर रही है पर दूसरी तरफ केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के झुग्गी वासियों को सपने तो दिखाए लेकिन उनके साथ केवल धोखा ही हुआ क्यूंकि केजरीवाल को वोट तो मिल गए लेकिन इन लोगों को जो वादा किया गया वो धरातल पर आजतक नहीं हुआ।