मुंबई। पश्चिमी बंगाल में हो रहे घमाशान को लेकर हर तरफ हाहाकार मचा है उधर बॉलीवुड में भी अफरा-तफरी का माहौल बना है इसे लेकर सिनेमा सितारों के भी कई तरीके के बयान सामने आये हैं। बताना चाहेंगे ऐसे ही एक वक्तव्य में अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने ममता बनर्जी के बारे में कहा है कि उनका शासन उसी तरह का है जैसा कि सद्दाम हुसैन के समय इराक में था। यह बयान कोलकाता में हुई हिंसा के बाद आया।
विवेक ने कहा है कि मेरे समझ में ये नहीं आ रहा है कि दीदी जैसी सम्मानित महिला इस तरह का बर्ताव क्यों कर रही है हर तरफ ये शोर कि लोकतंत्र खतरे में है और उसे और किसी से खतरा नहीं है स्वयं दीदी से खतरा है इसी के चलते भाजपा के अमित मालवीय ने दावा किया है कि कोलकाता में बग्गा सहित अनेक भाजपा नेताओं को कानूनी गिरफ्त में ले लिया है। बता दें कि कोलकाता में यह घटना भाजपा अध्यक्ष अमित साह की रैली के दौरान हुई।