Wakefit.co ने बेंगलुरु की साइश्‍वरी पाटिल को दिया ‘स्‍लीप चैम्पियन ऑफ द ईयर’ का खिताब और 9 लाख रुपये का पुरस्‍कार

नई दिल्ली। डी2सी स्‍लीप एण्‍ड होम सॉल्‍यूशंस कंपनियों में से एक Wakefit.co ने आज द वेकफिट स्‍लीप इंटर्नशिप सीजन 3 के ‘स्‍लीप चैम्पियन’ की घोषणा कर दी है। बेंगलुरु में रहने वालीं ऑडिटर साइश्‍वरी पाटिल ने ‘स्‍लीप चैम्पियन ऑफ द ईयर’ का खिताब जीता और 9 लाख रूपये का ईनाम भी जीता। इस अनूठे और प्रतिष्ठित इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत, देशभर से मिले 5 लाख से अधिक आवेदनों में से 12 अभ्‍यर्थियों का चयन हुआ था। यह सभी लोग सोने और लखपति बनने का मौका पाने के लिये जी-जान से लगे थे। इस सीजन में 12 इंटर्न्‍स के बीच 7000 घंटे से ज्‍यादा की नींद को लॉग किया गया। फिर 4 फाइन‍लिस्‍ट को एक-दूसरे से मुकाबला करने के लिए एक कस्‍टम स्‍लीप पॉड्स में लाइव स्‍लीप-ऑफ में प्रतिस्‍पर्धा करने के लिए चुना गया। चुने गये सभी इंटर्न्‍स ने 1 लाख रूपये कमाये, जबकि साइश्‍वरी ने 99% के रिकॉर्ड स्‍लीप एफिशियेंसी स्‍कोर के साथ द वेकफिट स्‍लीप इंटर्नशिप सीजन 3 की विजेता बनकर दिखाया। फिनाले को भी लाइव कैमरा से देखा गया, जिसका नजारा यहाँ मिल सकता है।

पिछले 3 सीजनों में वेकफिट स्‍लीप इंटर्नशिप एक अनोखी प्रॉपर्टी बन चुकी है और यह भारत को बेहतर नींद देने के लिये Wakefit.co के मिशन का सबूत है। अपने ट्रेडमार्क वाली एक खास पहल में Wakefit.co ने स्‍लीप इंटर्नशिप की पेशकश की है, जो लोगों को सोने के लिये प्रोत्‍साहित किया जा सके। 3 सीजनों में इस प्रॉपर्टी को 10 लाख से ज्‍यादा रजिस्‍ट्रेशंस मिले हैं और 51 इंटर्न्‍स ने कुल मिलकार स्टाइपेंड के रूप में 63 लाख रूपये कमाये हैं। जो हर साल सोना पसंद करने वाले लाखों लोगों को आकर्षित करती है। इस सफलता को देखते हुए, कंपनी ने द वेकफिट स्‍लीप इंटर्नशिप सीजन 4 के लिये रजिस्‍ट्रेशंस भी शुरू कर दिये हैं और उन सभी लोगों से एंट्रीज मांगी जा रही हैं, जिन्‍हें सोना पसंद है। इच्‍छुक अभ्‍यर्थी यहाँ अपनी एंट्रीज भर सकते हैं। सीजन 4 के विजेता को 10 लाख रूपये मिलेंगे।

 

ग्रेट इंडियन स्‍लीप स्‍कोरकार्ड 2024 के 7वें एडिशन में पता चला है कि भारत के लगभग आधे लोग सोकर उठते वक्‍त थका हुआ महसूस करते हैं। ज्‍यादा काम करने, नींद के लिये ठीक माहौल न होने, तनाव और चिंता, शारीरिक गतिविधियों की कमी, आदि जैसे कारणों से हमारे देश में नींद की कमी बहुत आम हो चुकी है। वेकफिट स्‍लीप इंटर्नशिप नींद के साथ भारतीयों का रिश्‍ता बेहतर बनाने के लिये इस कंपनी का एक बेहतरीन तरीका है। इसमें इंटर्न्‍स को प्रोत्‍साहन के तौर पर स्‍टाइपेंड मिलता है। सीजन 4 को लॉन्‍च करते हुए, Wakefit.co का लक्ष्‍य है उन लोगों से जुड़ना, जो निजी और पेशेवर कारणों से अपनी नींद पर सही ध्‍यान नहीं दे पाते हैं।

 

Wakefit.co के डायरेक्‍टर एवं को-फाउंडर चैतन्‍य रामालिंगेगावड़ा ने कहा, ‘’वेकफिट स्‍लीप इंटर्नशिप की प्रेरणा के पीछे हमारा यह अटूट विश्‍वास है कि अगर में स्‍वस्‍थ रहना है और अपने काम में अच्‍छा प्रदर्शन करना है तो अच्‍छी गुणवत्‍ता की नींद बहुत जरूरी है। हमारा मानना है कि द वेकफिट स्‍लीप इंटर्नशिप यह संदेश देने का एक दमदार तरीका है। लोगों को आराम के लिये प्रोत्‍साहन देकर हम नींद के बारे में यह धारणा बदलना चाहते हैं कि सोना एक अनावश्‍यक और उपेक्षित काम है। सच तो यह है कि सोने से हमारी सेहत अच्‍छी रहती है।’’

उन्‍होंने आगे कहा, ‘‘देश के कुछ हिस्‍सों में भारतीय कर्मचारियों के काम करने का समय बढ़ाने वाला प्रस्‍तावित विधेयक अच्‍छी गुणवत्‍ता की नींद को और भी महत्‍वपूर्ण बना देता है। हम स्‍लीप इंटर्नशिप की मदद से हर किसी के जीवन में नींद की महत्‍वपूर्ण भूमिका पर जोर देना चाहते हैं और लोगों को प्रोत्‍साहित करना चाहते हैं कि वे नींद की गंभीरता को समझें। हमारा पक्‍का मानना है कि यह पहल भारत के लोगों पर सकारात्‍मक असर डालेगी, कार्यस्‍थल पर उनके प्रदर्शन में सुधार करेगी और बेहतर सेहत को बढ़ावा देगी।’’

Wakefit.co के सीएमओ कुणाल दुबे ने कहा, ‘‘द वेकफिट स्‍लीप इंटर्नशिप के सीजन 3 को मिले शानदार रिस्‍पॉन्‍स ने हमें इस साल के प्रोग्राम को और भी बेहतर बनाने की प्रेरणा दी है। इस साल यह और ज्‍यादा दिलचस्‍प और असरदार होगा। सीजन 4 के लिये रजिस्‍ट्रेशंस शुरू करते हुए, हम देशभर में सोना पसंद करने वाले लोगों को इस अनूठी पहल में हमारा साथ देने के लिये आमंत्रित कर रहे हैं। स्‍लीप इंटर्नशिप प्रोग्राम के माध्‍यम से हम यह सोच पैदा करना चाहते हैं कि अपने काम में अच्‍छा प्रदर्शन करने और संपूर्ण सेहत के लिये अच्‍छी गुणवत्‍ता की नींद जरूरी है।’’

उन्‍होंने आगे कहा, ‘‘Wakefit.co की शानदार ब्राण्‍ड छवि पर खरा उतरते हुए, हमने स्‍लीप इंटर्नशिप प्रोग्राम इसलिये डिजाइन किया है, ताकि अच्‍छी गुणवत्‍ता की नींद के महत्‍व को बढ़ावा दिया जा सके। हम इस यात्रा को जितना हो सके, मजेदार और यादगार भी बनाना चाहते हैं। यह पहल अच्‍छी गुणवत्‍ता की नींद को सभी के लिए महत्‍वपूर्ण बनाने के‍ लिये हमारे समर्पण के अनुरूप है।’’

स्प्रिंग मार्केटिंग कैपिटल के फाउंडर अरुण अय्यर ने कहा, ‘‘पहली बार 2019 में अपने लॉन्‍च के बाद से ही द वेकफिट स्‍लीप इंटर्नशिप ने काफी धूम मचाई है। तीन सीजनों में दस लाख से ज्‍यादा आवेदन इसे मिले हैं। इतनी शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए, यह स्‍पष्‍ट है कि इस अनूठी पहल को लेकर रोमांच लगातार बढ़ रहा है। Wakefit.co अब सारे स्‍लीप एंथुजियास्‍ट्स को स्‍लीप इंटर्नशिप सीजन 4 के लिये रजिस्‍टर करने का आमंत्रण दे रही है। भारत का अगला स्‍लीप चैम्पियन बनने की यह यात्रा पहले से कहीं बेहतर होने वाली है।’’

उन्‍होंने आगे कहा, ‘‘इसमें भाग लेने वालों को उच्‍च-गुणवत्‍ता के Wakefit.co मैट्रेस और एक एडवांस्‍ड स्‍लीप ट्रैकर मिलेगा, ताकि उनका प्रदर्शन बेहतरीन हो सके। इसके अलावा, इंटर्न्‍स के लिये स्‍लीप एक्‍सपर्ट्स, फिटनेस प्रोफेशनल्‍स, न्‍यूट्रीशनिस्‍ट्स और वेलनेस कोचेस के मजेदार और दिलचस्‍प सेशन भी होंगे। इससे उनकी नींद की गुणवत्‍ता और स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.