Supertech Twin Towers बढ़ते समय के साथ लोगों में ट्विन टावर को लेकर बढ़ रही है उत्सुकता

नोएडा। आज यानि 28 अगस्त 2022 को नोएडा का ट्विन टावर 2:30 बजे गिरा दिया जाएगा। इमारत के गिरने से पहले लोग इस टावर को देखने के लिए दुर-दुर से पहुंच रहे है।लोग यहां अपने परिवार और बच्चों के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए। इसके अलावा इस ट्विन टावर को गिरते हुए देखने के लिए लोग बालकनी बुक करा रहे है। इन सोसायटी में रह रहे लोगों के रिश्तेदार तक घरों में पहंचकर टावर को गिरते हुए देखना चाहते है।

नोएडा ट्विन टावर ध्वस्त करने के बीच दो सोसाइटी से सभी निवासियों को निकाला गया।अधिकारियों ने रविवार सुबह यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी से निवासियों को निकालने का काम सुबह सात बजे तक पूरा किया जाना था, लेकिन इसमें थोड़ा वक्त लगा।

नोएडा का ट्विन टावर 2:30 बजे गिरा दिया जाएगा। नोएडा सेक्टर 93A में ट्विन टावरों के विध्वंस के क्षेत्र में तैनाती के लिए NDRF की टीम पहुंची। 560 पुलिस कर्मी, रिजर्व फोर्स के 100 लोग, 4 क्विक रिस्पांस टीम भी यहां तैनात हैं।लोग यहां अपने परिवार और बच्चों के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए।

 


 

नोएडा पुलिस सीपी आलोक कुमार ने कहा कि भी तक सारी स्थिति सामान्य है। हम पूरी तरह से तैयार हैं और हम कॉउन डॉउन की तरफ बढ़ रहे हैं। ट्विन टावर्स के विध्वंस पर यू.बी.एस. तेवतिया, RWA अध्यक्ष, एमराल्ड कोर्ट और याचिकाकर्ता का कहना है कि 10 साल की लड़ाई के बाद अगर जीत मिलती है तो उसका कितना आनंद आता है वो हर आदमी जानता है। हमने 2012 में हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। विध्वंस के दीर्घकालिक लाभ 3 महीने में दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.